लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने और शिवपाल यादव के बीच हुए मतभेद के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि चाचा और मेरे बीच मतभेद की खबर को मीडिया फैला रहा है. उन्होंने अवध शिल्प ग्राम का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कहीं.
अखिलेश ने कहा मैं कुछ ऐसे पत्रकारों को जानता हूं जो मेरे सामने यह कहते हैं कि मैं अच्छा काम कर रहा हूं और चाचा शिवपाल के सामने कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे हैं.
उन्होंने मीडिया वालों पर हमला करते हुए कहा आप अपना करें, समाचार चलायें, दूसरों के बीच झगड़ा क्यों करवाते हैं. आज अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव एक साथ मंच पर नजर आयें. उनके साथ अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव भी थी.
गौरतलब है कि कल शिवपाल ने सीएम आवास जाकर अखिलेश यादव से भेंट की थी. बताया गया कि दोनों के बीच उन तमाम मुद्दों पर बातचीत हुई जिनपर मतभेद है. 15 अगस्त के दिन मुलायम सिंह ने अखिलेश और शिवपाल के बीच मतभेद की खबरों को सार्वजनिक कर दिया था. शिवपाल प्रदेश में अच्छी पकड़ रखते हैं और उनके अलग होने से पार्टी को बड़ा नुकसान होगा, यही कारण है कि पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुट गयी है.