लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ. इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी साथ ही विधानमंडल जीएसटी बिल को भी पास कर सकता है. यह सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है क्योंकि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष सरकार को निशाने पर लेगा. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल पेश होने वाले अनुपूरक बजट में सरकार सबसे ज्यादा पैसा लोक निर्माण विभाग को दे रही है. यह विभाग अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव के पास है. वहीं सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए भी सरकार कृतसंकल्प नजर आ रही है और इस मद में 5000 करोड़ रुपये देगी.
शिवपाल को खुश करने में जुटे अखिलेश
अनुपूरक बजट में शिवपाल यादव के विभाग को सबसे ज्यादा पैसा दिया जाना कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह कदम बताता है कि अखिलेश यादव चाचा शिवपाल से पंगा लेने के मूड में नहीं हैं और पार्टी उन्हें साथ रखना चाहती है. शिवपाल और अखिलेश के बीच विवाद की खबरों को शांत करने के लिए सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह खुद सामने आये हैं, जिसके बाद शिवपाल सीएम अखिलेश से मिलने उनके आवास पर भी गये, जिसके बाद शिवपाल और अखिलेश एक साथ मंच पर नजर भी आये. साथ ही इस बात को भी खारिज किया गया कि इन दोनों के बीच किसी भी तरह का विवाद है.
25 हजार करोड़ का होगा अनुपूरक बजट
कल पेश होने वाला बजट 25 हजार करोड़ का है. वर्ष 2016-17 के लिए पेश होने वाले इस बजट में लोक निर्माण विभाग को 6 हजार करोड़ और राज्य की सड़कों को दुरुस्त करने के लिए 5 हजार करोड़ रुपये दिये जायेंगे. प्रदेश में नदियों की स्थिति सुधारने के लिए 1000 करोड़ दिये जायेंगे.
कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा विपक्ष
प्रदेश में कानून व्यवस्था की बदहाल होती स्थिति के मद्देनजर विपक्ष सरकार को घेरने के मूड में है. ऐसे में यह सत्र काफी हंगामेदार होगा.