मायावती को झटका, बर्खास्त ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक भाजपा में शामिल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. उनकी पार्टी के कद्दावर नेता लगातार उनका दामन छोड़कर जा रहे हैं. आज इस लिस्ट में पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक का नाम भी जुड़ गया है. बर्खास्त ब्रजेश पाठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 4:44 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं. उनकी पार्टी के कद्दावर नेता लगातार उनका दामन छोड़कर जा रहे हैं. आज इस लिस्ट में पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण नेता ब्रजेश पाठक का नाम भी जुड़ गया है. बर्खास्त ब्रजेश पाठक ने आज भाजपा का दामन थाम लिया. उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया गया. कुछ दिनों से ऐसी चर्चा चल रही थी कि वे पार्टी छोड़ सकते हैं, इन खबरों के बीच आज उन्हें पार्टी सेबर्खास्त कर दिया गया.

चूंकि ब्रजेश पाठक पार्टी में बड़े ब्राह्मण नेता थे, इसलिए उनका जाना मायावती के लिए बड़े नुकसान की खबर है. इससे मायावती के सोशल इंजीनियरिंग को झटका लगेगा. हरदोई के रहने वाले ब्रजेश पाठक की उन्नाव संसदीय क्षेत्र में अच्छी खासी पकड़ है . वे उन्नाव से सांसद भी रह चुके हैं. ब्रजेश पाठक एक बाहुबली नेता हैं. उनके भाजपा में आने से उनके समर्थक भी भाजपा के साथ आयेंगे.

इससे पहले बसपा के कद्दावर स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा छोड़कर भाजपा के साथ आ गये और उन्होंने मायावती पर आरोप लगाया था कि वह दलितों के नाम पर राजनीति करती हैं लेकिन उन्हें दलितों की कोई चिंता नहीं है.

Next Article

Exit mobile version