मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के मुझेरा गांव में दो युवकों ने 12 वर्षीय नाबालिग लड़के साथ कथित तौर पर अप्राकृतिक यौनाचार किया.
पुलिस ने आज बताया कि युवक लड़के को कल मिरनापुर थाना क्षेत्र के खेतो में ले गए और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया और उसे धमकी दी.पीडित के पिता ने दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जो फरार हैं.उन्होंने कहा कि पीडित को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है.