प्रेम प्रसंग में दो युवकों को फांसी पर चढ़ाया
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मुहम्मदपुर खाला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में दो युवकों को सूली पर चढ़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गणप्पा गांव में आज सुबह एक पेड़ पर अनिल (22) और अवनीश (24) नामक युवकों के शव फांसी से लटकते […]
बाराबंकी : उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मुहम्मदपुर खाला क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में दो युवकों को सूली पर चढ़ाये जाने का मामला प्रकाश में आया है.पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गणप्पा गांव में आज सुबह एक पेड़ पर अनिल (22) और अवनीश (24) नामक युवकों के शव फांसी से लटकते पाये गये.
मृतक अनिल के पिता रामशंकर यादव ने थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि सोहई गांव के निवासी शंकर यादव ने अपनी बेटी से प्रेम प्रसंग को लेकर उसके बेटे की फांसी पर चढ़ाकर हत्या की है.
उन्होंने बताया कि यादव का आरोप है कि अनिल का शंकर की बेटी से काफी समय से प्रेम प्रसंग था. लड़की के परिजन इसका विरोध करते थे. मना करने के बावजूद नहीं मानने पर शंकर ने अपने साथियों की मदद से कल रात उसके बेटे तथा उसके करीबी दोस्त अविनाश को बहुत मारापीटा और फिर फांसी पर लटकाकर उनकी हत्या कर दी.पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है. मामले की छानबीन की जा रही है.