UP : पार्टी में शामिल करने से पहले भाजपा करेगी प्रोफाइल चेक

लखनऊ :उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर जाने वाले नेताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राजनीतिकगलियारों में ऐसी चर्चा है कि अभी कई ऐसे नेता हैं जो बसपा छोड़कर भाजपा में जाने को तैयार बैठे हैं, लेकिन भाजपा की ओर से ही उन्हें हरी झंडी नहीं मिल रही है. भाजपा इस बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 10:54 AM

लखनऊ :उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर जाने वाले नेताओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. राजनीतिकगलियारों में ऐसी चर्चा है कि अभी कई ऐसे नेता हैं जो बसपा छोड़कर भाजपा में जाने को तैयार बैठे हैं, लेकिन भाजपा की ओर से ही उन्हें हरी झंडी नहीं मिल रही है. भाजपा इस बात को लेकर दुविधा में है कि अगर उन्होंने सभी के लिए पार्टी का दरवाजा खोल दिया तो विपक्ष के हमले तेज हो जायेंगे. अभी ऐसी खबरें आ रही हैं कि बसपा के ब्राह्मण नेता भाजपा में जाने को तैयार हैं,

हालांकि अभी इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. हाल ही में बसपा के बाहुबली नेता बृजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता ली है, ऐसे में बहुत संभव है कि बसपा के कुछ और ब्राह्मण नेता बसपा का साथ छोड़ सकते हैं. कई ऐसे नेता भी पार्टी में आना चाहते हैं, जिनका परिवार राजनीति में सक्रिय है. ऐसे में भाजपा की कोशिश यह है कि कोई गलत व्यक्ति पार्टी में शामिल ना हो जाये.

भाजपा ने गठित की है ज्वाइनिंग कमेटी
दूसरी पार्टी के नेता जिस तरह भाजपा में आने को आतुर हैं, उसे देखते हुए भाजपा ने एक ज्वाइनिंग कमेटी बनायी है. यह कमेटी पार्टी में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नेताओं पर पहले विचार करेगी. उनका प्रोफाइल चेक करेगी, तब उसे भाजपा की सदस्यता दी जायेगी. भाजपा की इस कमेटी में राज्यसभा के सदस्य शिवप्रताप शुक्ल और प्रदेश उपाध्यक्ष अश्विनी त्यागी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version