लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधानसभा के मानसून सत्र के समापन पर अपने भाषण में कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनकी पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापसी करेगी. अखिलेश ने कहा कि चुनाव से पहले विधानसभा का एक और सत्र बुलाया जायेगा.
चुनाव में जीत को लेकर आशावान अखिलेश ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मैं अपने कार्यकाल का छठा बजट भी पेश करूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने नया मुख्यमंत्री कार्यालय भी बनवा दिया है. अपना अगला कार्यकाल मैं यहीं से शुरू करूंगा.
अखिलेश ने दावा किया कि उनकी सरकार में प्रदेश का काफी विकास हुआ है. उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि हमने लोगों को ‘एक्सप्रेस वे’ दिया और लैपटॉप भी दिया. उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाओं का यहां जिक्र किया.
अपने भाषण में अखिलेश यादव ने बसपा और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पार्टी भाईचारे की बात करती है लेकिन यहां कोई भाईचारा नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने के बाद से पार्टी कमजोर हो गयी है.
वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि केंद्र में नीति आयोग बनने से राज्यों का नुकसान हुआ है. भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करने में असमर्थ रही है.