राहुल गांधी के काफिले को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रोका

लखनऊ : आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को उस वक्त रोक दिया गया जब वे गौरीगंज से लखनऊ के लिए जा रहे थे. राहुल गांधी के काफिले को आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने रोका था. वे उनसे अपनी समस्याओं का समाधान चाहतीं थीं. उनके प्रदर्शन के कारण राहुल गांधी के काफिले को रूकना पड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 2:13 PM

लखनऊ : आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले को उस वक्त रोक दिया गया जब वे गौरीगंज से लखनऊ के लिए जा रहे थे. राहुल गांधी के काफिले को आंगनबाड़ी की सेविकाओं ने रोका था. वे उनसे अपनी समस्याओं का समाधान चाहतीं थीं. उनके प्रदर्शन के कारण राहुल गांधी के काफिले को रूकना पड़ा राहुल गांधी ने गाड़ी से उतरकर उन महिलाओं की समस्या सुनी और उन्हें समाधान का आश्वासन दिया.

गौरतलब है कि राहुल गांधी 31 अगस्त से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में हैं. कल उन्होंने आम लोगों से अपने गेस्ट हाउस में मुलाकात भी की थी. जनसभा भी आयोजित की थी, जिसमें वे आरएसएस पर जमकर बरसे. छह सितंबर से राहुल गांधी देवरिया से महायात्रा की शुरुआत भी करने वाले हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी अभी पूरे एक महीने उत्तर प्रदेश में ही रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version