24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलन की वजह से चाची ने अपने 18 दिन के भतीजे को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.एक महिला ने जलन की वजह से अपने 18 दिन के मासूम भतीजे को अस्पताल के तीसरे माले से नीचे फेंक दिया. ये पूरा घटनाक्रम अस्पताल के कॉरीडोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.हालांकि बच्चा अस्पताल के खाली जगह […]

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है.एक महिला ने जलन की वजह से अपने 18 दिन के मासूम भतीजे को अस्पताल के तीसरे माले से नीचे फेंक दिया. ये पूरा घटनाक्रम अस्पताल के कॉरीडोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.हालांकि बच्चा अस्पताल के खाली जगह में लगाये गये जाली में फंस गया और जमीन पर नहीं गिरा. करीब दो घंटे के बाद बच्चे को वहां ने निकाला गया. बच्चा जीवित है और उसी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मन्नापुरवा, कन्नौज निवासी सर्वेश की पत्नी रमना ने 18 दिन पहले बेटे को जन्म दिया था. बेटे के पैदा होने की खुशी परिवार में थी लेकिन बेटा पैदा होने पर सर्वेश की भाभी सरिता को जलन हो रही थी क्योंकि उसके यहां बेटा नहीं था केवल तीन बेटियां ही हैं. अनमोल के बीमार होने पर परिजन 31 अगस्त को उसे कानपुर के कल्याणपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

सोमवार सुबह बच्चा गायब देखकर चाची सरिता ने शोर मचाना शुरू कर दिया कि उसका भतीजा गायब हो गया है. उसने बच्चा चोरी होने का आरोप लगाकर अस्पताल में हंगामा भी किया. अस्पताल प्रशासन ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पहले ही फुटेज में तड़के पौने चार बजे चोरी करने का आरोप लगाने वाली चाची ही बच्चे को गोद में उठाकर ले जाती दिखाई दी.

सूत्रों के अनुसार दूसरे कैमरों की फुटेज देखने पर सरिता बच्चे को छत की तरफ ले जाती दिखी और फुटेज से साफ हो गया कि बच्चे को वही छत पर लेकर गई थी. अस्पताल कर्मियों ने पीछे झांक कर देखा तो बच्चा मकान में बंधे लोहे के जाल पर पड़ा दिखाई दिया. बच्चे को बगैर समय गंवाए वहां से उठाकर अस्पताल लाया गया. ऊपर से फेंकने और दो घंटे पड़े रहने के बावजूद वह बच गया. हालत गंभीर होने पर अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की चाची सरिता के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है. पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें