17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने राहुल पर लगाया दूसरे युवराज की मदद का आरोप

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अपने अभियान के दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं और ऐसे में भाजपा ने आज कहा कि यह मामला एक युवराज द्वारा दूसरे युवराज की मदद करने का है. दूसरे युवराज से भाजपा का इशारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर था. भाजपा ने राहुल […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में अपने अभियान के दौरान राहुल गांधी मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं और ऐसे में भाजपा ने आज कहा कि यह मामला एक युवराज द्वारा दूसरे युवराज की मदद करने का है. दूसरे युवराज से भाजपा का इशारा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर था. भाजपा ने राहुल पर राज्य के मुद्दों से ध्यान हटाने का आरोप भी लगाया.

पार्टी का आरोप है कि यह कांग्रेस उपाध्यक्ष का मानसिक दिवालियापन ही है कि वह राज्य में समाजवादी पार्टी और बसपा के 15 साल के कुशासन की बात नहीं कर रहे जबकि राज्य की जनता पानी, बिजली और सड़कों की कमी तथा शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों की बुरी हालत से आजिज आ चुकी है.
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने दोनों युवा नेताओं के बीच गठजोड़ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह एक युवराज का दूसरे युवराज की मदद का असफल प्रयास है. संप्रग सरकार ने 10 साल तक किसानों को लूटा. राहुल गांधी खुद भ्रष्टाचार के एक मामले में जमानत पर हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता ने मायावती के कुशासन के बाद बड़ी उम्मीदों के साथ अखिलेश को चुना था.

अब वे कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार से परेशान हैं. शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं और आम आदमी दहशत में जी रहा है.” शर्मा ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी रैली से खाटें ले जाने वालों को सबसे पहले चोर कांग्रेस के नेताओं ने कहा था लेकिन अब वह दूसरों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश की जनता समझदार है. राज्य में बिगड़ती हालत पर चुनाव होंगे और कांग्रेस की इस साजिश को सफल नहीं होने दिया जायेगा. जनता ने बदलाव का मन बना लिया है और वे भाजपा को चुनेंगे.” रेल किराये बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने आज कहा कि उनका मॉडल आम आदमी को लूटने और अपने उद्योगपति दोस्तों को राहत पहुंचाने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें