दहेज लोभियों ने ले ली एक विवाहिता की जान
भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में कल दहेज लोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता को पहले पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली. पुलिस ने आज यहां बताया है कि 23 वर्षीय शशि पांडेय की उसके पति दीन दयाल पांडेय और उसके परिजन ने पहले बुरी तरह […]
भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरयावा थाना क्षेत्र में कल दहेज लोभी ससुरालियों ने एक विवाहिता को पहले पीटा और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर डाली. पुलिस ने आज यहां बताया है कि 23 वर्षीय शशि पांडेय की उसके पति दीन दयाल पांडेय और उसके परिजन ने पहले बुरी तरह पीटा और बाद में गला दबाकर कर हत्या कर दी.
मृतका के चाचा जयशंकर मिश्र द्वारा पुलिस में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के मुताबिक दीन दयाल पांडेय दहेज की मांग को लेकर शशि को प्रताडि़त करता था और कल उसने अपने परिजनों के साथ मिलकर पहले उसकी पिटाई की और बाद गला दबाकर कर मार डाला. पुलिस ने दीन दयाल पांडेय सहित चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले की जांच की जा रही है.