शादी कहीं और तय हुई तो प्रेमिका की कर दी हत्या

शाहजहांपुर : कांट थाना क्षेत्र में छात्रा की शादी कहीं और तय हो जाने से कथित प्रेमी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज बताया कि बाडूजई मोहल्ले में रहने वाली दीक्षा बाजपेयी :16: इंटर की छात्रा थी. कल दोपहर वह कोचिंग पढने निकली थी. शाम को उसका शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2016 9:08 PM

शाहजहांपुर : कांट थाना क्षेत्र में छात्रा की शादी कहीं और तय हो जाने से कथित प्रेमी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने आज बताया कि बाडूजई मोहल्ले में रहने वाली दीक्षा बाजपेयी :16: इंटर की छात्रा थी. कल दोपहर वह कोचिंग पढने निकली थी. शाम को उसका शव वहरी कुर्रिया इलाके के पास खेतों में पड़ा पाया गया. उसके सीने पर गोली का निशान था.

कुमार ने बताया कि आरोपी कुन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है. कुन्नू और दीक्षा एक दूसरे से प्रेम करते थे लेकिन दीक्षा की शादी कहीं और तय हो गयी. उन्होंने बताया कि कुन्नू दीक्षा पर शादी तोडने का दबाव बनाने लगा लेकिन जब वह नहीं मानी तो बहला फुसला कर उसे खेतों की ओर ले जाकर गोली मार दी. आरोपी मृतका की बहन का चचेरा देवर है.

Next Article

Exit mobile version