सपा नेताओं ने बार बालाओं के साथ लगाये ठुमके
लखनऊ : सपा नेता अपनी हरकतों के कारण हमेशा देश में चर्चा का विषय बनते रहे हैं. एक बार फिर सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष के विवाह में सपा नेताओं ने नैतिकता की सीमाएं लांघ दीं. मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सपा नेताओं ने बार बालाओं के साथ बाहों में बांहें डालकर डांस किया और नशे में […]
लखनऊ : सपा नेता अपनी हरकतों के कारण हमेशा देश में चर्चा का विषय बनते रहे हैं. एक बार फिर सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष के विवाह में सपा नेताओं ने नैतिकता की सीमाएं लांघ दीं.
मुजफ्फरनगर में मंगलवार को सपा नेताओं ने बार बालाओं के साथ बाहों में बांहें डालकर डांस किया और नशे में जमकर पैसे लुटाये. सबसे चौंकाने वाली बात तो यह रही कि नेताओं के साथ अतिथि की हैसियत से पहुंचे राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप भी यह सब देखते रहे।
सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष गौरव जैन की शादी का कार्यक्रम मंगलवार रात को मेरठ रोड के एक रिसोर्ट में था.बारातियों के मनोरंजन के लिए नर्तकी बुलाई गई थी.कार्यक्रम चल रहा था.कई कार्यकर्ताओं ने नर्तकी पर नोटों की बरसात शुरू कर दी.सपा नेताओं का यह आचरण सपा के मुसीबतें खडी कर सकता है और संभव है कि मुलायम सिंह को एक बार फिर नेताओं की क्लास लगानी पडे.