तीसरे मोर्चे की ही सरकार बनेगी: मुलायम

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे के सत्तारुढ़ होने का दावा करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय हित में मोर्चे के गठन के लिये बिना शर्त मदद करेगी. यादव ने करहल में आयोजित जनसभा में कहा कि तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2014 10:13 PM

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरे मोर्चे के सत्तारुढ़ होने का दावा करते हुए आज कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय हित में मोर्चे के गठन के लिये बिना शर्त मदद करेगी. यादव ने करहल में आयोजित जनसभा में कहा कि तीसरे मोर्चे के गठन की तैयारियां जोरों पर है. वह उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के सम्पर्क में हैं और मोर्चा बनाने के लिये वह आगामी आठ फरवरी को उनसे मुलाकात भी करेंगे.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को चुनौती देते हुए सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘मोदी ने मेरे सवालों का जवाब अब तक नहीं दिया है. विकास के मामले में मोदी का गुजरात उत्तर प्रदेश के आगे कहीं नहीं ठहरता’’ मोदी को गुजरात के विकास के दावों पर खुली बहस की दोबारा चुनौती देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी के पास मेरे सवालों का जवाब नहीं है. मोदी सिर्फ गलत इल्जाम लगाना ही जानते हैं. वह मुझसे बहस करने से भाग रहे हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि इससे उनके तमाम दावों की पोल खुल जाएगी’’

केंद्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि उन्हें जेल भेजने के लिये नौ वर्षों तक सीबीआई के जाल में उलझाया गया और आखिरकार इसी जांच एजेंसी ने उन्हें अदालत में क्लीन चिट भी दे दी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस भ्रष्टाचार और घोटालों से लिप्त है और वह जनता का विश्वास खो चुकी है. भ्रष्टाचार और रोजमर्रा की चीजों के दामों में तीव्र बढ़ोत्तरी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version