सपा कार्यालय पहुंचे मुलायम सिंह, कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सपा मुख्यालय पहुंच गये. जिस वक्त नेताजी वहां पहुंचे कुछ कार्यकर्ता ही वहां मौजूद थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर काम करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2016 11:16 AM

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव सपा मुख्यालय पहुंच गये. जिस वक्त नेताजी वहां पहुंचे कुछ कार्यकर्ता ही वहां मौजूद थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया कि वे क्षेत्र में जाकर काम करें और पार्टी को मजबूत बनायें.

राजनीतिक गहमागहमी के बीच शिवपाल यादव ने वरिष्ठ सपा नेता आजम खान से मुलाकात की. जानकारों का मानना है कि यह मुलाकात पार्टी में जारी कलह को शांत करने कवायद थी. गौरतलब है कि सोमवार को शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसमें अखिलेश के करीबियों पर भी गाज गिरी. जब इस बारे में अखिलेश से पूछा गया था, तो उन्होंने यह कहा था कि अभी चुनाव में काफी समय है तुरुप का इक्का भी चला जाता है.

हालांकि उस वक्त आजम खान उन्हें संभालते नजर आये थे, साथ ही आजम ने मुलायम सिंह की नाराजगी को भी मिटाने का काम किया था. इन्हीं सब वजहों से शिवपाल यादव आजम खान से मिलने पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version