नाव पलटी : छह लोगों के डूब मरने की आशंका

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज शीतला माता धाम के दर्शन करने जा रहे लोगों से भरी एक नाव के गंगा नदी में पलट जाने से कम से कम छह लोगों के डूब मरने की आशंका है. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शीतला माता धाम के दर्शन करने जा रहे 13 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2014 1:33 PM

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आज शीतला माता धाम के दर्शन करने जा रहे लोगों से भरी एक नाव के गंगा नदी में पलट जाने से कम से कम छह लोगों के डूब मरने की आशंका है.

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि शीतला माता धाम के दर्शन करने जा रहे 13 लोगों से भरी एक नाव चुनार थाना क्षेत्र के अलदपुरा में गंगा नदी में डगमगाकर पलट गयी.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक बच्चे तथा पांच महिलाओं समेत कम से कम छह लोगों की डूबकर मरने की आशंका है. गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश की जा रही है. सूत्रों ने बताया कि शोर सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने नाव पर सवार रहे सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

Next Article

Exit mobile version