शहीद के परिजनों ने कहा, अखिलेश के आने के बाद ही होगा अंतिम संस्कार
संभल (उत्तर प्रदेश) : जम्मू -कश्मीर के रजौरी में शहीद हुए जवान सुदीस कुमार के परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं हैं. उनका कहना है कि जबतक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां नहीं आयेंगे, तब तक वे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.कल शहीद के सम्मान में ‘कैंडिल मार्च’ आयोजित किया गया था. […]
संभल (उत्तर प्रदेश) : जम्मू -कश्मीर के रजौरी में शहीद हुए जवान सुदीस कुमार के परिजन उनका अंतिम संस्कार करने के लिए राजी नहीं हैं. उनका कहना है कि जबतक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वहां नहीं आयेंगे, तब तक वे शहीद का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.कल शहीद के सम्मान में ‘कैंडिल मार्च’ आयोजित किया गया था.
Sambhal (UP): Family says they won't cremate martyred jawan Sudees Kumar's mortal remains until UP CM Akhilesh Yadav comes to Sambhal
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 18, 2016
गौरतलब है कि पाकिस्तान द्वारा किये गये संघर्ष विराम उल्लघंन के दौरान संभल का यह जवान शहीद हो गया. उनका शव उनके पैतृक आवास लाया गया है, लेकिन परिजन यह कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के आने के बाद ही वे शहीद का अंतिम संस्कार करेंगे.