16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम परिवार के झगड़े में नया एंगल, तीन नवंबर से रथयात्रा पर निकलेंगे अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादवआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन नवंबर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. उनकी इस रथयात्रा पर लोगों की इसलिए नजर है क्योंकि पांच नवंबर को सपा अपनी स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रही है. अगर अखिलेश रथयात्रा पर निकले तो वे इस समारोह में शामिल […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादवआगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन नवंबर से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. उनकी इस रथयात्रा पर लोगों की इसलिए नजर है क्योंकि पांच नवंबर को सपा अपनी स्थापना दिवस की रजत जयंती मना रही है. अगर अखिलेश रथयात्रा पर निकले तो वे इस समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगे.

अखिलेश की रथयात्रा को मुलायम परिवार में जारी विवाद का ही एक अंग है, जिसके जरिये वे शिवपाल और मुलायम का सामना करने से बचना चाहते हैं.आज अखिलेश ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट 2013 के तहत राशन कार्ड का वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम जनता के हित में और काम करना चाहते हैं. हमारी प्राथमिकता यह है कि हम जनहित में काम करें, साथ ही सरकार के कार्यों में और अधिक पारदर्शिता लायें, ताकि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा सके.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की छवि सुधारने में लगे हैं. वे यह चाहते हैं कि उनकी छवि एक स्वच्छ प्रशासक के रूप में रहे, इसके कारण उनका पार्टी में शिवपाल यादव के साथ विवाद भी चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें