IT Raid: पूर्व IPS आर.एन. सिंह के घर से 600 लॉकरों से अब तक 9 करोड़ कैश बरामद

नोएडा में पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह के सेक्टर 50 स्थित घर में बने लॉकर से अब तक करीब 9 करोड़ रुपए कैश और सवा दो करोड़ के गहने बरामद किए जाने की खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 8:46 AM

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड पर हैं. नोएडा में पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह के सेक्टर 50 स्थित घर में बने लॉकर से अब तक करीब 9 करोड़ रुपए कैश और सवा दो करोड़ के गहने बरामद किए जाने की खबर है. यहां आयकर विभाग की टीम बीते 3 दिनों से जांच पड़ताल में जुटी थी. हालांकि, विभाग कि ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. आज या कल तक जानकारी साझा की जा सकती है.

मिर्जापुर में रहते हैं पूर्व आईपीएस अधिकारी

छापेमारी के दौरान पूर्व आईपीएस आरएन सिंह का कहना था, ‘मैं फिलहाल अपने गांव में था. मुझे सूचना मिली कि घर पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है तो मैं तुरंत यहां आ गया. मेरा बेटा यहां रहता है और हम भी यहां आकर रुकते हैं.’ नोएडा सेक्टर-50 के इस घर में राम नारायण सिंह का बेटा सुयश और उसका परिवार रहता है. वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी और उनकी पत्नी मिर्जापुर में रहते हैं.

600 प्राइवेट लॉकर मिले

आयकर विभाग की टीम ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह के घर के अंदर काफी मात्रा में नकदी रखे होने की सूचना के आधार पर शनिवार को छापेमारी की थी. आयकर की टीम जब घर के अंदर पहुंची तो बेसमेंट के अंदर लगभग 600 प्राइवेट लॉकर मिले थे. यह लॉकर अन्य लोगों के बताए जा रहे हैं जिन्हें किराए पर दिया जाता था. अब आयकर विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.

अब तक 9 करोड़ रुपए बरामद

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-50 में रहने वाले एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के घर पड़े आयकर विभाग के छापे में निजी बेनामी लॉकरों में से अब तक 9 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं. घर के बेसमेंट में बनाए गए इन प्राइवेट लॉकरों में से एक लॉकर में से ये रकम बरामद की गई है.

Next Article

Exit mobile version