Loading election data...

Aligarh News: चुनाव की भेंट चढ़ी कोरोना जांच, 24 घंटे में सिर्फ 9 कोरोना पॉजिटिव केस

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कोरोना की जांच में लगातार कमी देखी जा रही है. यही कारण है कि बीते 24 घंटे में सिर्फ 9 केस कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट किए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2022 11:26 AM

Aligarh News: अलीगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना केसों की संख्या घटकर 10 से भी कम के आंकड़े पर आ गई है. एक दिन में महज 9 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 20 मरीज स्वस्थ हो डिस्चार्ज हो चुके हैं.

अलीगढ़ में 114 सक्रिय केस

अलीगढ़ में कोरोना के मरीज लगातार घट रहे हैं. मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 9 नए पॉजिटिव केस रिपोर्ट किए गए हैं, जबकि इस दौरान 20 मरीज स्वस्थ होने पर होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए हैं. अब अलीगढ़ में कोरोना के सक्रिय केस घटकर 114 हो गए हैं.

चुनाव बाद जांच बढ़ी, तो बढ़ेंगे केस?

दरअसल, कोरोना के नए मामलों में कमी का एक कारण विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना सैंपल की कम जांच होना भी माना जा रहा है. अलीगढ़ में एक दिन में सिर्फ 2982 सैंपल की जांच हुई है. 10 फरवरी को मतदान के बाद 10 मार्च को मतगणना है. ऐसा अनुमान है कि इसके बाद कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज की जा सकती है.

स्वास्थ्य विभाग ने दी सलाह

स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि, कोरोना केस की संख्या कम हुई है, पर कोरोना खत्म नहीं हुआ है, लापरवाही न बरतें. कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगवाएं. सर्दी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में दिक्कत हो तो कोविड की जांच अवश्य कराएं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ साबुन से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version