मुजफ्फरनगर में छह स्कूली बच्चे लापता
मुजफ्फरनगर : जिले में छह स्कूली बच्चे लापता हो गए हैं. यह बच्चे सोजरु गांव में एक विवाह समारोह में गए थे. पुलिस ने आज यहां बताया कि रिजवान (17), आरिफ (15), अकीब (16), सलमान (12), आसिफ (11), सलीम (12) और फिरोज (15) कल एक विवाह समारोह में गए थे. इन बच्चों के अभिभावकों ने […]
मुजफ्फरनगर : जिले में छह स्कूली बच्चे लापता हो गए हैं. यह बच्चे सोजरु गांव में एक विवाह समारोह में गए थे. पुलिस ने आज यहां बताया कि रिजवान (17), आरिफ (15), अकीब (16), सलमान (12), आसिफ (11), सलीम (12) और फिरोज (15) कल एक विवाह समारोह में गए थे.
इन बच्चों के अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. एक अन्य घटना में जिले के खतौली इलाके में एक मदरसे का छात्र गुलबिन पिछले तीन दिन से लापता है.