उत्तर प्रदेश विधानसभा में हंगामा,विधायकों ने उतारे कपड़े

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. विधायकों ने सदन के भीतर ही अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. यह सब प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुआ. सत्र शुरु होते ही कुछ विधायकों ने कुर्सी पर खड़े होकर कपड़े खोल दिये. विधायकों का कहना है कि उनका प्रदर्शन प्रदेश में हत्‍या, लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2014 1:07 PM

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में आज जमकर हंगामा हुआ. विधायकों ने सदन के भीतर ही अपने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. यह सब प्रदेश के मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में हुआ. सत्र शुरु होते ही कुछ विधायकों ने कुर्सी पर खड़े होकर कपड़े खोल दिये.

विधायकों का कहना है कि उनका प्रदर्शन प्रदेश में हत्‍या, लूट और भ्रष्‍टाचार के साथ ही बिगड़ती कानून व्‍यवस्‍था के खिलाफ है. बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद बीएसपी विधायक बैनर पोस्टर लेकर वेल में घुस गए. वेल में शोर-शराबे के बीच आरएलडी के दो विधायक कपड़े उतारकर बेंच पर चढ़ गए. सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में बीएसपी को आरएलडी विधायकों का भी समर्थन मिला.

Next Article

Exit mobile version