पुलिस ने दर्ज किया दंगों के दौरान एक और सामूहिक दुष्कर्म का मामला
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान एक महिला के साथ कथित तौर पर लांक गांव में तीन व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.पुलिस ने आज बताया कि उन्होंने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राज्य सरकार के निर्देश पर फुगांव पुलिस थाना में कल तीनों आरोपी कुलदीप, महेशवीर और सिकंदर के खिलाफ […]
मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगों के दौरान एक महिला के साथ कथित तौर पर लांक गांव में तीन व्यक्तियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था.पुलिस ने आज बताया कि उन्होंने तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. राज्य सरकार के निर्देश पर फुगांव पुलिस थाना में कल तीनों आरोपी कुलदीप, महेशवीर और सिकंदर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. पुलिस द्वारा उसकी शिकायत दर्ज करने से इंकार किए जाने के बाद पीड़िता ने सरकार से संपर्क साधा था.
सामूहिक दुष्कर्म का यह सातवां मामला पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है. इससे पहले 27 लोगों के खिलाफ छह अलग अलग मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही विशेष जांच दल ने 22 आरोपियों को पांच मामलों में शामिल पाया था. अदालत में फरार 21 आरोपियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरु कर दी है. पुलिस ने यह भी बताया कि 22 आरोपियों में से अब तक एक आरोपी को ही गिरफ्तार किया गया है.