लोगों तक कामकाज का ब्यौरा पहुंचाने के लिए साइकिल यात्राओं का सहारा लेगी सपा

।।राजेन्द्र कुमार।।लखनऊ. बड़ी-बड़ी रैली कर जनता को लुभाने का प्रयास करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अब लोगों तक सरकार के कामकाज का ब्यौरा पहुंचाने के लिए साइकिल यात्राओं का सहारा लेगी. यूपी के हर शहर, कस्बे और गांव में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए समाजवादी साइकिल यात्राएं निकाली जाएंगी. पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 7:09 PM

।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ. बड़ी-बड़ी रैली कर जनता को लुभाने का प्रयास करने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अब लोगों तक सरकार के कामकाज का ब्यौरा पहुंचाने के लिए साइकिल यात्राओं का सहारा लेगी.

यूपी के हर शहर, कस्बे और गांव में अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के लिए समाजवादी साइकिल यात्राएं निकाली जाएंगी. पार्टी के इस अभियान की शुरूआत 23 फरवरी को दिल्ली के जंतर मंतर से होगी. सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उस दिन जंतर मंतर से झड़ी दिखाकर तीन साइकिल यात्राओं को रवाना करेंगे. ये यात्राएं दिल्ली से आरंभ होकर अलग-अलग रास्तों से आगरा, अलीगढ़ व कानपुर होते हुए छह मार्च को लखनऊ में समाप्त होंगी.

विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव के लिए सूबे में पार्टी का माहौल बनाने के लिए निकाली जा रही समाजवादी साइकिल यात्रा में इस बार ड्रेसकोड लागू किया गया है. पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के अनुसार यात्रा में शामिल पार्टी के नेता और कार्यक्रता लाल शर्ट, हरी पैंट तथा लाल टोपी की ड्रेस में होंगे. यह सभी लोग दिल्ली से लखनऊ तक के रास्ते पर पड़ने वाले हर शहर, कस्बे और गांव में लोगों को अखिलेश सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे और सरकार द्वारा मुख्यमंत्री की उपलब्धियों का बखान करनी वाली पुस्तिकाएं बांटेंगे. सरकार के तमाम मंत्री भी इन यात्राओं में शामिल होकर साइकिल चलाएंगे.

राजेन्द्र चौधरी कहते हैं कि साइकिल यात्रा में ड्रेसकोड अनुशासन के लिए लागू किया गया है. समाजवादी साइकिल यात्रा के रूट और यात्रा का नेतृत्व करने वाले पार्टी नेताओं के बारे में उन्होंने बताया कि दिल्ली से शुरू होने वाली साइकिल यात्रा का पहला जत्था सुनील सिंह यादव, अरविन्द गिरि, अभिषेक यादव, अनूप सिंह व मनीष यादव के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा, टप्पल, वृन्दावन, सिकन्दरा, फिरोजाबाद, सिरसागंज, इटावा, अजीतमल, सिकन्दरा, भौती, नवाबगंज होते हुए लखनऊ पहुंचेगा. जबकि दूसरा जत्था मो. एबाद, प्रदीप तिवारी व राहुल सिंह के नेतृत्व में नई दिल्ली से दादरी, बुलन्दशहर, अलीगढ़, सिकन्दराराऊ,, एटा, भोगांव, छिबरामऊ,, कन्नौज, हरदोई, संडीला व मलिहाबाद होते लखनऊ पहुंचेगा.

तीसरा जत्था अतुल प्रधान, बृजेश यादव व शहजाद आलम के नेतृत्व में नई दिल्ली से हापुड़, गजरौला, मुरादाबाद, चन्दौसी, बदायूं, बरेली, कटरा, शाहजहांपुर, मैगलगंज, सीतापुर व इंटौजा होते हुए लखनऊ पहुंचेगा. साइकिल यात्रा का समापन कार्यक्रम छह मार्च राजधानी के गोमतीनगर स्थित लोहिया पार्क में होगा. समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय लाठर कार्यक्रम का संचालन कार्य देखेंगे. लाठर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की टीम के प्रमुख सदस्य हैं और विधानसभा चुनावों के दौरान भी वह इस तरह की जिम्मेदारी निभा चुकें हैं.

Next Article

Exit mobile version