संभल कर आगे कदम बढ़ा रहे हैं मुलायम

।। राजेन्द्र कुमार।। लखनऊः मुजफ्फरनगर के दंगे को लेकर नाराज मुस्लिम बिरादरी को मनाने में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव संभल कर कदम बढ़ा रहे हैं. मुलायम नहीं चाहते कि इस मामले में उनकी कोई पहल भोथरी साबित हो. इसी के चलते मुलायम सिंह ने 24 फरवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 8:12 PM

।। राजेन्द्र कुमार।।

लखनऊः मुजफ्फरनगर के दंगे को लेकर नाराज मुस्लिम बिरादरी को मनाने में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव संभल कर कदम बढ़ा रहे हैं. मुलायम नहीं चाहते कि इस मामले में उनकी कोई पहल भोथरी साबित हो. इसी के चलते मुलायम सिंह ने 24 फरवरी को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) जाने के अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. अब मुलायम एएमयू कब जाएंगे यह अभी तय नहीं है, पर मुलायम सिंह के इस फैसले से एएमयू के छात्र उनका विरोध नहीं कर पाएंगे, यह जरूर तय हो गया है.

उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर के दंगों से नाराज मु‍सलमानों के जख्मों पर मरहम लगाने केसपा प्रमुख मुलायम सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार मुस्लिम बिरादरी से संपर्क बनाने में जुटे हैं. शनिवार को इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने लखनऊ में एक कार्यक्रम कर बुनकरों को लुभाने का प्रयास किया थी. मुलायम सिंह भी नाराज मुसलमानों के जख्मों पर मरहम लगाने के उद्देश्य से एएमयू जा रहे थे. मुलायम के एएमयू आने संबंधी कार्यक्रम की जानकारी होने पर एएमयू के छात्रों और शिक्षकों के एक गुट ने सपा प्रमुख के वहां आने का विरोध करते हुए मुलायम का कार्यक्रम रद्द किए जाने की मांग की.

इसीक्रम में शनिवार को एएमयू में छात्रों ने मौलाना आजाद लाइब्रेरी से लेकर बाबे सैयद तक मार्च निकाला और मुलायम सिंह यादव के आगमन के विरोध में ‘मुलायम गो बैक’ के नारे लगाए. इसके बाद एएमयू के कैनेडी हॉल में आयोजित होने वाले मुलायम के कार्यक्रम को लेकर छात्रों ने नाराजगी जताई और प्रॉक्टर डॉ. जमशेद सिद्दीकी के माध्यम से रजिस्ट्रार को ज्ञापन देकर मुलायम सिंह यादव का कार्यक्रम रद्द करने की मांग की. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (अमुटा) की कार्यकारिणी ने भी मुलायम सिंह के कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला शनिवार की शाम लिया. अमुटा के सचिव डॉ. आफताब आलम के अनुसार मुजफ्फरनगर दंगों के जख्म आज भी ताजा हैं, इस दंगे को लेकर सपा की भूमिका शर्मनाक रही. सपा सरकार ना सिर्फ दंगों को नियंत्रित करने में असफल रही अपितु दंगों के उपरांत पीडि़त के परिवारों के पुनर्वास और सुरक्षा में विफल रही है. अमुटा ने कुलपति से कैनेडी हाल के कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की है.

एएमयू में छात्रों और शिक्षकों के एक गुट की मुलायम सिंह के खिलाफ इस तरह की नाराजगी की सूचना सपा प्रमुख मुलायम सिंह को हुई तो उन्होंने रविवार को एएमयू के कुलपति और तमाम मुस्लिम नेताओं से बात की. कहा जा रहा है कि एएमयू के कुलपति से लेकर अलीगढ़ प्रशासन के बड़े अफसरों ने सपा प्रमुख को यही बताया कि एएमयू के छात्र बेहद नाराज हैं. ऐसे में उनका यहां आना उचित नहीं होगा. एएमयू परिसर में सपा के खिलाफ नाराजगी के ऐसे माहौल की जानकारी होने पर मुलायम सिंह यादव ने 24 फरवरी को एएमयू जाने का अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया. सपा सूत्रों का कहना है कि कुछ दिन बाद मुलायम सिंह अचानक ही एएमयू पहुंचकर अपनी बात छात्रों के बीच रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version