उप्र में कांग्रेस को पुनस्र्थापित करने का सुनहा मौका होंगे लोकसभा चुनाव: बेनी

लखनऊ: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिये उत्तर प्रदेश में खुद को पुनस्र्थापित करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर साबित होंगे. वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के लिये 20 साल बाद खुद को उत्तर प्रदेश में दोबारा स्थापित करने का यह सुनहरा अवसर होगा क्योंकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 8:55 PM

लखनऊ: केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने आज कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के लिये उत्तर प्रदेश में खुद को पुनस्र्थापित करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर साबित होंगे.

वर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस के लिये 20 साल बाद खुद को उत्तर प्रदेश में दोबारा स्थापित करने का यह सुनहरा अवसर होगा क्योंकि मुसलमान केवल कांग्रेस को वोट देने के लिये तैयार हैं. अगर कांग्रेस इस मौके को भुना नहीं सकी तो यह बेवकूफी होगी.’’ उन्होंने एक सवाल पर कहा कि वह लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार चुनने के लिये जगह-जगह ‘प्राइमरी’ कार्यक्रमों के आयोजन से सहमत नहीं हैं.

वर्मा ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी से पूरे आदर के साथ कहना चाहता हूं कि मैं प्राइमरी के पक्ष में नहीं हूं. चुनाव के टिकट नीलामी से तय नहीं होते हैं.’’ चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन :संप्रग: के खराब प्रदर्शन के अनुमानों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘‘अभी इसका कोई मतलब नहीं है. ना तो उम्मीदवार घोषित हुए हैं और ना ही स्थिति साफ है. वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में मैंने सोनिया जी और राहुल जी से कहा था कि अगर ठीक ढंग से प्रचार किया गया तो हम उत्तर प्रदेश में 30 सीटें जीत लेंगे और हम 22 जीत गये.’’

वर्मा ने कहा ‘‘मेरे पास आगामी लोकसभा चुनाव का भी रोडमैप है…मेरा अंदाजा है कि हम उत्तर प्रदेश में 50 सीटें जीत सकते हैं लेकिन कांग्रेस मेरी क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं कर रही है.’’ इस्पात मंत्री ने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है और उसमें बड़े ‘मदारी’ लोग भी हैं. उन्होंने कहा कि कभी-कभी सचाई को हल्के लहजे में भी कहना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version