Loading election data...

World HIV/AIDS Day : सूबे में 93 हजार हैं रजिस्टर्ड HIV मरीज, अनुमान है 1.60 लाख का, सतर्क रहें-सुरक्षित रहें

वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न एंटी रिट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) केंद्रों में करीब 93 हजार एचआईवी ग्रसित लोग इलाज करा रहे हैं. मगर एक अनुमान के मुताबिक, सूबे में करीब एक लाख साठ हजार एचआईवी संक्रमित लोग हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2021 11:21 AM

Lucknow News : प्रदेश की अनुमानित ह्युमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) संक्रमितों की संख्या तकरीबन एक लाख साठ हजार के करीब है. मगर सूबे में 93 हजार एचआईवी ग्रसित लोग विभिन्न 50 एंटी रिट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) केंद्रों पर पंजीकृत हैं. यानी खतरा हमारे समाज में इर्द-गिर्द ही घूम रहा है.

बता दें कि राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारियों के विशेषज्ञों का कहना है कि यौन संबंध बनाने में सावधानी बरतना बहुत जरूरी है. वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न एंटी रिट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) केंद्रों में करीब 93 हजार एचआईवी ग्रसित लोग इलाज करा रहे हैं. मगर एक अनुमान के मुताबिक, सूबे में करीब एक लाख साठ हजार एचआईवी संक्रमित लोग हैं. ऐसे में अंजान लोगों से संबंध बनाते समय काफी सावधनी बरतने की जरूरत है.

बता दें कि इलाज के लिए एचआईवी से ग्रस्त व्यक्ति को तीन दवाओं को मिलाकर एक गोली का फिक्स्ड डोज कांबिनेशन (एफडीसी) ड्रग दिया जाता है. बच्चों और बड़ों के लिए इनमें लगभग 13 कांबिनेशन ड्रग्स शामिल किए गए हैं. विभिन्न तरह के हाई रिस्क एचआईवी व्यक्तियों के लिए एड्स नियंत्रण सोसाइटी प्रदेश भर में लगभग 80 गैर सरकारी संस्थाओं के साथ मिलकर कार्यरत है. यहां यह जानना जरूरी है कि उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी उत्तर प्रदेश में एड्स नियंत्रण अथवा जन-जागृति का काम करता है.

Also Read: 36 साल की HIV पीड़ित महिला के शरीर में कोरोना ने 32 बार बदला स्वरूप, 216 दिनों तक रहा वायरस

Next Article

Exit mobile version