RLD उम्मीदवार ने सहानुभूति के लिए कराई भाई की हत्या! जांच में जुटी पुलिस
बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए खुर्जा सीट सेरालोदउम्मीदवार मनोज गौतम पर ही अपने भाई की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस सूत्रोंकेमुताबिक मनोज गौतम ने ही अपने भाई की हत्या की सुपारी दी थी. गौतम को लगता था कि भाई की मौत से उपजी सहानुभूति को भुनाकर वह विधानसभा चुनाव जीत सकता […]
बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए खुर्जा सीट सेरालोदउम्मीदवार मनोज गौतम पर ही अपने भाई की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस सूत्रोंकेमुताबिक मनोज गौतम ने ही अपने भाई की हत्या की सुपारी दी थी. गौतम को लगता था कि भाई की मौत से उपजी सहानुभूति को भुनाकर वह विधानसभा चुनाव जीत सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने बताया किरालोद प्रत्याशी ने ही सहानुभूति बटोरने के लिए अपने भाई की हत्या करवाई. आरोपी मनोज गौतम गिरफ्तारी से बचने लिए अस्पताल में भर्ती हो गया है. मालूम हो कि मंगलवार को रालोद प्रत्याशी के भाई विनोद गौतम (20) और दोस्त सचिन (26) की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. दोनों का शव आम के एक बगीचे में मिला था.
जानकारी के मुताबिक सोमवार शामछह बजेरालोद महासचिव जयंत चौधरी की जनसभा के बाद मनोज गौतम का छोटे भाई विनोद, सचिन और परविंद्र (27) कार समेत लापता हो गये थे. इनके बारे में जब कोई खबर नहीं मिली तो देर रात पुलिस को तीनों के गायब होने की सूचना दी गयी. जिसके बाद पुलिस छान-बीन में जुट गयी थी.