19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड और बिहार में भी चुनाव लड़ेगी सपा

।।राजेन्द्र कुमार।।लखनऊ:देश का प्रधानमंत्री बनने की लालसा रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपनी इस मंशा की पूर्ति के लिए अब उत्तर प्रदेश के बाहर भी निगाह टिका दी है. जिसके क्रम में उन्होंने देश के सभी प्रमुख राज्यों में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सोमवार को […]

।।राजेन्द्र कुमार।।
लखनऊ:देश का प्रधानमंत्री बनने की लालसा रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव अपनी इस मंशा की पूर्ति के लिए अब उत्तर प्रदेश के बाहर भी निगाह टिका दी है. जिसके क्रम में उन्होंने देश के सभी प्रमुख राज्यों में इस बार लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है. सोमवार को सपा प्रमुख ने अपने इस निर्णय के तहत झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़ और जम्मू कश्मीर की नौ संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की घोषणा कर दी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने सपा प्रमुख के इस निर्णय की जानकारी मीडिया को दी.

इसके पूर्व सपा प्रमुख ने रविवार को आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और असम में चुनाव लड़ने वाले पार्टी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था. सपा महासचिव रामगोपाल के अनुसार पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने झारखंड की तीन संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों का चयन कर लिया है. जिसके तहत झारखंड की कोडरमा संसदीय सीट से जयराम चौधरी, चतरा संसदीय सीट से केश्वर उर्फ रंजन यादव तथा पलामू गढ़वा सुरक्षित सीट से हरिराम पासवान को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया है. झारखंड की रांची संसदीय सीट से क्रिकेट धोनी के भाई को पार्टी टिकट देने का ऐलान कब करेगी? सपा नेताओं का दावा है जल्दी ही सपा प्रमुख खुद ही यह बताएंगे कि झारखंड और बिहार की कुल कितनी संसदीय सीटों पर वह प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेंगे.

बिहार में जेडीयू नेताओं से तीसरे मोर्चे को लेकर हो रही चर्चा के बीच सपा प्रमुख ने बिहार की नवादा संसदीय सीट से सुरेन्द्र राजवंशी को सपा प्रमुख ने चुनाव मैदान में उतारा है. वहां की अन्य संसदीय सीटों पर पार्टी प्रत्याशी खड़ा करेगी या नहीं? इसका खुलासा सपा महासचिव ने नहीं किया और उन्होंने छत्तीसगढ़ की तीन तथा जम्मू कश्मीर की दो संसदीय सीटों पर पार्टी के किन लोगों को चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है, इसकी जानकारी देते हुए बिहार को लेकर पूछे गए सवाल को टाल दिया. सपा महासचिव के मुताबिक छत्तीसगढ़ की रायपुर संसदीय सीट से नवीन गुप्ता, बस्तर सुरक्षित सीट से शंकर राम ठाकुर (गौड) और विलासपुर संसदीय सीट से धनीराम यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. जबकि जम्मू कश्मीर की उधमपुर नगर संसदीय सीट से सपा प्रमुख ने श्रीमती अमृत वर्षा और अनन्तनाग से गुलाम नबी शाह को पार्टी प्रत्याशी घो‍षित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें