अखिलेश ने कहा, समाजवादी शब्द पार्टी का नहीं संविधान सम्मत है
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गयी ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ को लेकर निर्वाचन आयोग के नोटिस को लेकर दी सफाई में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि ‘समाजवादी’ शब्द संविधान सम्मत है, पार्टी का नहीं.लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रचार सामग्री का उद्घाटन करने के बाद अखिलेश यादव ने संवाददाताओं के सवालों के […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गयी ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ को लेकर निर्वाचन आयोग के नोटिस को लेकर दी सफाई में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज यहां कहा कि ‘समाजवादी’ शब्द संविधान सम्मत है, पार्टी का नहीं.लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रचार सामग्री का उद्घाटन करने के बाद अखिलेश यादव ने संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘‘प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गयी ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ में समाजवादी शब्द उनकी समाजवादी पार्टी का नहीं बल्कि संविधान से लिया गया है.’’ उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गयी ‘समाजवादी एंबुलेंस सेवा’ पर निर्वाचन आयोग ने ‘समाजवादी’ शब्द को लेकर पार्टी को नोटिस दिया है.
यह पूछे जाने पर कि लोकसभा चुनाव के बाद क्या समाजवादी पार्टी पुन: कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन को समर्थन देगी, मुख्यमंत्री ने कहा,’’ कल का क्या पता. देश के सभी महत्वपूर्ण दल और गठबंधन अपने को विकल्प के रुप से देख रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का फिलहाल हर संभव प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी अधिक से अधिक सीटें जीत कर लाये.कभी समाजवादी पार्टी के नीति नियामकों में रहे अमर सिंह के साथ जया प्रदा के राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो जाने के बारे में पूछे जाने पर, अखिलेश ने कहा, ‘‘ चुनाव से पहले कोई किसी भी दल में जाये. वे जहां भी गये ठीक हैं, अंकल के बारे में हम कुछ नहीं बोलेंगे.’’