22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर एमएलसी सीट पर 97. 38 फीसद मतदान, इस प्रत्याशी का पलड़ा भारी…

इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है, लेकिन रिजल्ट 12 अप्रैल को आएगा. बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में मतगणना के बाद ही जीत तय होगी. एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, डीएम शिवकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मतदान बूथों...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश स्थानीय प्राधिकरण (एमएलसी) की रामपुर-बरेली सीट पर 97. 38 फीसद मतदान हुआ है. यहां 4880 मतदाता हैं, जिनमें से 4752 ने मतदान किया. मगर, विवादित बयान के आरोपी सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने मतदान नहीं किया. सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज होने के साथ ही उनका बीडीए ने दो दिन पूर्व पेट्रोल पंप भी ध्वस्त कर दिया था. सपाईयों ने उनके जिले से बाहर होने की बात कही है.

रिजल्ट 12 अप्रैल को आएगा

हालांकि, इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह की स्थिति काफी मजबूत मानी जा रही है, लेकिन रिजल्ट 12 अप्रैल को आएगा. बरेली के संजय कम्युनिटी हॉल में मतगणना के बाद ही जीत तय होगी. एडीजी राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, डीएम शिवकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मतदान बूथों का निरीक्षण कर शांति पूर्वक मतदान कराया. बरेली के बूथ संख्या एक जिला पंचायत पर 69 मतदाता हैं. इनमें से 63 ने मतदान किया. यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष कुमार गंगवार, आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, पूर्व मंत्री एवं विधायक अताउर्रहमान, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल और जिला पंचायत सदस्यों ने मतदान किया.

कहां पड़ा कितना वोट? 

नगर निगम बूथ पर 82 में से 82 पार्षद और मेयर ने मतदान किया, बहेड़ी तहसीलदार बूथ पर 253 में 249, शेरगढ़ ब्लाक के बूथ पर 212 में 208, किसान जूनियर स्कूल शीशगढ़ के बूथ पर 16 में से 16, दमखोदा ब्लॉक के रिछा बूथ पर 191 में से 181, नगर पंचायत फरीदपुर (बहेड़ी) के 10 में से 10, मीरगंज ब्लाक के 163 में से 161, फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक के 174 में से 172 भोजीपुरा ब्लाक के 192 में से 189 नगर पंचायत रिठौरा के बूथ पर 12 में से 12, बिथरी चैनपुर ब्लॉक के 200 में से 197, क्यारा ब्लॉक के बूथ पर 122 में से 122, रामनगर ब्लाक के बूथ पर 179 में से 174, आलमपुर ब्लॉक के 201 में से 200, मझगवां ब्लॉक के 205 में से 204, नवाबगंज तहसील बूथ के 274 में से 267 भदपुरा ब्लॉक के 160 में से 160, फरीदपुर तहसील बूथ के 190 में से 189, कुआं टांडा ब्लाक (भुता) बूथ के 196 में से 195, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के बूथ के 11 में से 11 मतदाताओं ने मतदान किया. बरेली के 21 बूथों पर 3112 में से 3062 मतदाताओं ने मतदान किया. यहां 98. 39 फीसद मतदान हुआ, जबकि रामपुर के चमराऊआ ब्लॉक के बूथ के 293 में से 277, सैदन नगर ब्लॉक बूथ के 202 में से 199, बिलासपुर ब्लॉक के बूथ पर 273 में से 265, स्वार ब्लॉक के बूथ पर 384 में से 360,नगर पालिका परिषद टांडा के बूथ पर 24 में से 23, मिलक ब्लॉक बूथ के 307 में से 303 और शाहाबाद ब्लॉक बूथ के 285 में से 263 मतदान किया. रामपुर के सात बूथ पर 1768 में से 1690 मतदाताओं ने मतदान किया. यहाँ 95. 59 फीसद मतदान हुआ. रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 4880 में से 4752 ने मतदान किया है. इस सीट पर 2609 पुरुष और 2271 महिला मतदाता हैं.

Also Read: UP MLC Election 2022: शाहजहांपुर-पीलीभीत के 27 केंद्रों पर मतदान जारी, 2 बजे तक 85.42 फीसदी मतदान
एमएलसी चुनने को इन्होंने किया मतदात

एमएलसी चुनाव में सांसद, विधायक, एमएलसी, चैयरमेन,पार्षद, सभासद, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी और प्रधान मतदान करते हैं. दोनों जिलों के जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया है.

बदायूं में भाजपा का एमएलसी निर्विरोध

बदायूं एमएलसी सीट पर सपा प्रत्याशी सिनोद शाक्य दीपू ने नामांकन पत्र वापस ले लिया. जिसके चलते भाजपा प्रत्याशी बागीश पाठक निर्विरोध एमएलसी बन चुके हैं.

सपा के पास थी यह सीट

यह सीट पिछली बार सपा ने जीती थी. मगर, सपा के एमएलसी घनश्याम सिंह लोधी विधानसभा चुनाव से पहले ही भाजपा में शामिल हो गए. इसलिए सपा ने मशकूर अहमद मुन्ना को प्रत्याशी बनाया था.

शाहजहांपुर-पीलीभीत सीट पर कड़ा मुकाबला

इस सीट पर सपा-भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. वर्तमान में यह सीट सपा के पास है. यहाँ के एमएलसी अमित यादव रिंकू एक बार फिर सपा के टिकट पर मैदान में हैं. वह शाहजहांपुर के हैं, जबकि भाजपा ने पीलीभीत के डॉ. सुधीर गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है. यहाँ के 27 पोलिंग बूथ पर 4193 मतदाता हैं. इसमें शाहजहांपुर के 2440 मतदाताओं के लिए 18 और पीलीभीत के 1753 मतदाताओं के 09 बूथ बनाएं गए हैं.

बीडीओ शेरगढ़ पर कार्रवाई तय

एमएलसी सीट के मतदान के दौरान शेरगढ़ ब्लाक पर बीडीओ नहीं पहुचे. उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें