दंगा पीडित के घर में लगायी आग
मुजफ्फरनगर : कुछ अज्ञात लोगों ने फुगाना इलाके में एक दंगा पीडित के घर और उससे बगल में स्थित धार्मिक स्थान में आग लगा दी.पुलिस उपाधीक्षक एसपी शर्मा के मुताबिक दंगा पीडित जिले के फुगना इलाके के बहावडी गांव में एक कैंप में रह रहा है. उसके खाली घर को कल जला दिया गया. सूचना […]
मुजफ्फरनगर : कुछ अज्ञात लोगों ने फुगाना इलाके में एक दंगा पीडित के घर और उससे बगल में स्थित धार्मिक स्थान में आग लगा दी.पुलिस उपाधीक्षक एसपी शर्मा के मुताबिक दंगा पीडित जिले के फुगना इलाके के बहावडी गांव में एक कैंप में रह रहा है. उसके खाली घर को कल जला दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. शर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी.