अफवाह के चलते लोगों ने लगाया जाम,पुलिस ने किया हल्का लाठीचार्ज

रायबरेली:उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अहियारायपुर गांव में कल शाम यह अफवाह फैलने पर कि एक समुदाय के कुछ लोगों को मार दिया गया है लोग घरों से बाहर निकल आये और जाम लगा दिया, जिससे तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पडा. पुलिस सूत्रों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2014 2:48 PM

रायबरेली:उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के अहियारायपुर गांव में कल शाम यह अफवाह फैलने पर कि एक समुदाय के कुछ लोगों को मार दिया गया है लोग घरों से बाहर निकल आये और जाम लगा दिया, जिससे तितर बितर करने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पडा.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कल शाम होली के अवसर पर एक दंगल का आयोजन हो रहा था इसी दौरान एक बच्चे को किसी ने पीट दिया जिसको लेकर आपस में वाद विवाद हो गया और भगदड मच गयी, बीच बचाव में एक होमगार्ड भी घायल हो गया. उक्त घटना की थोडी देर बाद यह अफवाह फैल गयी कि एक समुदाय विशेष के चार लोग मारे गये है जिसको लेकर काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आये और सडक जाम कर दी.

भीड को तितर बितर करने के लिए पुलिस का हल्का लाठी चार्ज भी करना पडा. तनाव को देखते हुए गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version