15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब योगी सरकार पांच रुपये में गरीबों को खिलायेगी खाना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए पांच रुपये की थाली शुरू करेगी. प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, ‘‘थाली में चावल, रोटी, दाल, एक सब्जी और पापड़ होगा. इसकी कीमत मात्र पांच रुपये होगी.’ चौधरी के पास डेयरी विकास, धार्मिक मसले, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए पांच रुपये की थाली शुरू करेगी. प्रदेश के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, ‘‘थाली में चावल, रोटी, दाल, एक सब्जी और पापड़ होगा. इसकी कीमत मात्र पांच रुपये होगी.’ चौधरी के पास डेयरी विकास, धार्मिक मसले, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज विभाग हैं.

छत्तीसगढ़ का अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में मैंने पांच रुपये की थाली ली. वहां का किचन साफ सुथरा था.’ चौधरी ने बताया कि खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी का इस्तेमाल किया गया था. खाना स्वादिष्ट था और खाना बनानेवाली जगह की साफ-सफाई संतोषजनक थी.

मध्यप्रदेश सरकार ने भी ‘दीनदयाल थाली’ शुरू की है. योजना सात अप्रैल को भोपाल और ग्वालियर में एक साथ शुरू की गयी थी.

तमिलनाडु में भी ‘अम्मा कैंटीन’ चलती है. योजना के तहत राज्य के नगर निगम कैंटीन चलाते हैं और कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें