योगी कैबिनेट ने बढ़ायी दिव्यांगों की पेंशन, अब मिलेंगे 500 रुपये प्रतिमाह

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ा कर 500 रुपये महीना करने का मंगलवारको फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘‘अभी तक उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को 300 रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2017 8:21 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के दिव्यांगों की पेंशन बढ़ा कर 500 रुपये महीना करने का मंगलवारको फैसला किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया. बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा, ‘‘अभी तक उत्तर प्रदेश में दिव्यांगों को 300 रुपये मासिक पेंशन दी जाती थी, जिसे बढ़ा कर 500 रुपये करने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.’ उन्होंने बताया कि विभागीय प्रस्तुतिकरण के दौरान मुख्यमंत्री को इस बारे में जब जानकारी मिली थी, तो उन्होंने पेंशन बढ़ा कर 500 रुपये करने का प्रस्ताव किया था, जिसे मंगलवारको कैबिनेट ने मंजूर कर लिया.

सिंह ने बताया कि वाराणसी में न्यायाधीशोें के गेस्टहाउस की मरम्मत कराने का फैसला भी बैठक में किया गया. मरम्मत का कार्य जल निगम की एक विंग करेगी और इस पर तीन करोड़ 36 लाख रुपये लागत आयेगी. अन्य फैसलों में राज्य मंत्रिपरिषद ने कैलाश मानसरोवर, सिंधु दर्शन और चार धाम यात्रा पर जानेवाले तीर्थयात्रियों के लिए गाजियाबाद में गेस्ट हाउस का निर्माण करने का फैसला किया. इस गेस्ट हाउस की क्षमता 500 लोगों की होगी. पूर्व विधायकों को 50 हजार रुपये के रेल कूपन और 50 हजार रुपये का ईंधन देने का प्रस्ताव भी कैबिनेट में मंजूर किया गया.

Next Article

Exit mobile version