बीस वर्षीय लडकी की हत्या,शव जलाया
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बलात्कार के संदिग्ध प्रयास के बाद 20 वर्षीय एक लडकी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को जला दिया गया. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल जिले के पुरकाजी थानांतर्गत सैतपुरा गांव में हुई. पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार ने आज संवाददाताओं […]
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बलात्कार के संदिग्ध प्रयास के बाद 20 वर्षीय एक लडकी की कथित तौर पर हत्या कर दी गई और उसके शव को जला दिया गया. पुलिस ने आज बताया कि घटना कल जिले के पुरकाजी थानांतर्गत सैतपुरा गांव में हुई.
पुलिस अधीक्षक (नगर) श्रवण कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि संदेह है कि आरोपी, जिसकी पहचान रामसरन के रुप में हुई है, ने लडकी की उस समय गला घोंटकर हत्या कर दी जब उसने बलात्कार की कोशिश का विरोध किया. पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है.