Lucknow News: बसपा के एक पदाधिकारी ने टिकट के बदले वसूले 30 लाख, चुनावी मौसम में पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप

मोहम्मद फरीद खान कौशांबी जनपद के कोखराज थाने के शाहजादपुरा का रहने वाला है. उसने लखनऊ कमिश्नर को एक लिखित तहरीर दी है. उसमें उसने बयां किया है कि साल 2012 में सिराथू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2021 7:10 PM

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक पदाधिकारी के ऊपर टिकट के बदले अवैध वसूली करने का आरोप लगा है. इस संबंध में लखनऊ पुलिस कमिश्नर के पास लिखित तहरीर दी गई है. आरोप है कि पीड़ित से 30 लाख रुपए की अवैध वसूली की गई है.

जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद फरीद खान कौशांबी जनपद के कोखराज थाने के शाहजादपुरा का रहने वाला है. उसने लखनऊ कमिश्नर को एक लिखित तहरीर दी है. उसमें उसने बयां किया है कि साल 2012 में सिराथू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी था. लिखित शिकायत के मुताबिक, करीब दो सप्ताह पहले बसपा के सिराथू विधानसभा अध्यक्ष नन्हे पासी ने पीड़ित के रिश्तेदार मोहम्मद शोएब को फोन करके कहा कि बसपा कार्यालय से फोन आया है कि उन्हें टिकट मिल सकता है. उसने उन्हें एक मोबाइल नंबर भी दिया था. इसके बाद पीड़ित ने 21 नवंबर को उस फोन नंबर पर कॉल किया. फोन किन्हीं भास्कर ने उठाया था.

तहरीर के मुताबिक, भास्कर ने बताया, ‘एक टिकट का दाम फिलहाल ढाई से तीन करोड़ रुपए चल रहा है. मगर आपके साथ पिछली बार धोखा हुआ था. इसलिए पार्टी फंड में 70 लाख रुपए जमा करवा दें. टिकट मिल जाएगा.’ पीड़ित ने अपनी शिकायत में बयां किया है कि उसने यह रकम देने से मना कर दिया तो दाम घटाकर 30 लाख कर दिया गया. इसके बाद मोहम्मद फरीद ने 24 नवंबर को आशियाना के पुराना किला स्थित लखनऊ मंडल कार्यालय में भारती नाम के शख्स को 30 लाख रुपए दे दिए. हालांकि, अभी तक उसे टिकट नहीं मिल सका है.

Also Read: जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय की मुश्किल बढ़ी, प्रयागराज MP-MLA कोर्ट ने वारंट किया जारी

Next Article

Exit mobile version