Loading election data...

Basti News: बीजेपी सांसद के कथित काफिले की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

Basti News: बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी के काफिले की टक्कर से एक बच्चा घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे की हालत नाजुक होते देख आनन-फानन में उसे लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में बच्चे की मौत हो गई.

By Sohit Kumar | November 27, 2022 4:38 PM

Basti News: बस्ती में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी के काफिले की टक्कर से एक बच्चा घायल हो गया. बच्चे की हालत नाजुक होते देख आनन-फानन में उसे लखनऊ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. कथित हादसा काफिले की गाड़ी से हुआ था या नहीं और उसमें सांसद मौजूद थे या नहीं प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Basti news: बीजेपी सांसद के कथित काफिले की चपेट में आने से बच्चे की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज 2
समाजवादी पार्टी ने बीजेपी का किया घेराव

इस हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी ने बीजेपी का घेराव करते हुए कहा कि, ‘BJP नेताओं के महंगी SUV युक्त काफिले इस वक्त बाहुबली फिल्म के भल्लादेव के रथ की तरह चल रहे हैं जो सामने आते हर इंसान को गाजर मूली की तरह समझकर रौंदते भागते चले जा रहे हैं मासूम बच्चे को टक्कर मारकर भाजपा सांसद का काफिला आगे बढ़ गया? मृतक के परिजन को 1 करोड़ का मुआवजा दे भाजपा!

हरीश द्विवेदी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शनिवार रात का बताया जा रहा है. घटना कोतवाली थानान्तर्गत हरदिया चौराहे के पास की है. इस दौरान अचानक एक बच्चा (9) सड़क पार करने की कोशिश में सांसद के कथित काफिले की चपेट में आ गया, और गंभीर रूप से घायल हो गया. बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालात नाजुक होते देख लखनऊ रेफर कर दिया गया, लेकिन लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्चे की मौत हो गई. मामले में BJP सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version