Loading election data...

चेतावनी के बाद भी समूह बनाकर मस्जिद में पढ़ रहे थे नमाज,15 लोगों की हुई गिरफ्तारी

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिला में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 15 लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल , शुक्रवार को नागल थाना को यह जानकारी मिली कि उमाही गांव की एक मस्जिद में कुछ लोग एकजुट होकर जुमे की नमाज पढ़ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंच गई और वहां 15 लोगों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 2, 2020 8:07 PM

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिला में मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 15 लोगों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल , शुक्रवार को नागल थाना को यह जानकारी मिली कि उमाही गांव की एक मस्जिद में कुछ लोग एकजुट होकर जुमे की नमाज पढ़ रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंच गई और वहां 15 लोगों को सामूहिक रूप से नमाज पढ़ने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.

सहारनपुर के एसपी (देहात) विद्यासागर मिश्र ने बताया कि पूरे जिले को यह आगाह किया गया था कि कोई भी सामूहिक रूप से मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेगा. क्योंकि इससे सोशल डिस्टेंसिंग खत्म होगा और कोरोना संक्रमण के लिए यह खतरा है. इन लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एसपी मिश्रा ने बताया की इन लोगों के विरुद्ध लॉकडाउन का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है. कुछ लोग पुलिस के आने के पहले भाग गए थे उनकी भी जल्द पहचान कर ली जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सहारनपुर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्यां अभी 181 हो चुकी है और इसे रेड जोन में रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version