Loading election data...

Aligarh: बिन ब्याही मां की जागी ममता, मासूम को अपना सकती है युवती, अलीगढ़ जंक्शन पर दिया था बेटे को जन्म

अलीगढ़ जंक्शन पर बेटे को जन्म देने वाली महिला ने पहले पुत्र को लेने से साफ इनकार कर दिया था, पर अब मां को देखकर लग रहा है कि वह अपने बच्चे को अपना सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 9:49 AM
an image

Aligarh News: दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में एक बिन ब्याही युवती ने बेटे को जन्म दिया था, लेकिन मां ने पुत्र को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया था, पर अब मां को देखकर लग रहा है कि वह अपने बच्चे को अपना सकती है.

अलीगढ़ स्टेशन पर दिया पुत्र को जन्म

दरअसल, दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में एक युवती सवार थी. इस दौरान जब ट्रेन अलीगढ़ जंक्शन पर रुकी तो युवती ने प्लेटफार्म नंबर 4 पर एक पुत्र को जन्म दिया, जिसके बाद अलीगढ़ की जीआरपी पुलिस ने मां और पुत्र को अलीगढ़ के जिला महिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था.

पहले मां ने पुत्र को लेने से किया था इंकार

पहले महिला ने जन्मे पुत्र को लेने से साफ इनकार कर दिया था. माना जा रहा है कि युवती अभी कुंवारी है. इस कारण से वह जन्मे बच्चे को अपनाना नहीं चाह रही. अस्पताल स्टाफ के द्वारा बातचीत करने पर महिला ने बताया था कि वह अविवाहित है. पिता और भाई दिल्ली में रहते हैं. महिला की उम्र लगभग 37 वर्ष बताई जा रही है और वह शायद हाईस्कूल पढ़ी है.

पुत्र के जन्म के समय महिला ने बच्चे को अपनाने से साफ मना कर दिया था, परंतु अब महिला बच्चे को दुलार भी रही है और दूध भी पिला रही है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन अगर स्थिति सुधरती है, तो मां की ममता जाग जाएगी और मां बच्चे को अपना लेगी.

48 घंटे अस्पताल में रहेंगे जच्चा-बच्चा

चाइल्डलाइन के निदेशक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने प्रभात खबर को बताया कि, चाइल्ड लाइन की टीम बच्चे और मां से मिलने महिला अस्पताल गई. साथ ही महिला अस्पताल की सीएमएस से भी मुलाकात की. सीएमएस डॉ रेनू शर्मा ने चाइल्ड लाइन संस्था को बताया कि अभी जच्चा और बच्चा को 48 घंटे अस्पताल में ही रखा जाए. अभी बच्चे का टीकाकरण शुरू किया गया है, साथ ही मां भी बच्चे को दूध भी पिला रही है.

बच्चे को लेने के लिए आने लगे हैं निसंतान दंपत्ति

मां के द्वारा नवजात बच्चे को लेने से इंकार की बात पता लगते ही कई निसंतान दंपत्ति संपर्क कर रहे हैं. सुनने में आया है कि बच्चे को लेने के लिए लाखों रुपए देने को तैयार भी हैं. सीएमएस के द्वारा वार्ड के बाहर बच्चे को लेने के लिए संपर्क न करने का नोटिस भी चस्पा किया गया है.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Exit mobile version