Bareilly News: जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला और छात्रा की मौत, युवक की हालत गंभीर, आरोपी पति फरार

Bareilly News: बरेली में जहरीला पदार्थ खाने और गृह कलह के कारण आए दिन कोई न कोई मौत का मामला सामने आता रहता है, ताजा मामला भी जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला और एक छात्रा की मौत का है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2022 8:40 AM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला और एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि युवक की हालत गंभीर है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मगर, इन मौतों के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है.

जहरीला पदार्थ खाने से छात्रा की मौत

बरेली मंडल के बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सरतोष गांव निवासी जय नारायण की बेटी अन्नू (18 वर्ष) की बरेली के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतका के परिजनों ने बताया कि अन्नू बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. उसने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया था. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. परिजन पहले स्थानीय अस्पताल ले गए और फिर इलाज के लिए बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत

वहीं, जनपद के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के हरहरपुर मटकली निवासी चेतन (35 वर्ष) को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां होश आने पर चेतन ने बताया कि उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. वह कपड़े सिल कर गुजारा चलाता है. उसकी एक बेटी की देखभाल ठीक से नहीं हो पाती. जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान रहता है. इसीलिए जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे हालत बिगड़ गई.परिजनों ने पहले स्थानीय डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

शाही थाने के गांव बसई निवासी विमल कुमार की पत्नी अभिलाषा (36 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के खाता नगरिया गांव निवासी मायके वालों ने पति विमल कुमार पर अभिलाषा को जहरीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि परमानंद की बेटी अभिलाषा का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था और विमल कुमार शराब का आदी है. वह अक्सर शराब के नशे में वह पत्नी अभिलाषा के साथ मारपीट करता था. जिसके चलते अभिलाषा काफी परेशान थी.

मायके वालों ने आरोप लगाया कि पति ने उसे कल शाम मारपीट के बाद जहरीला पदार्थ दे दिया. इससे उसकी घर में ही मौत हो गई. मायके वाले जब अभिलाषा की ससुराल पहुंचे, तो उसका पति फरार था. उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस से कर आरोपी पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: Bareilly News: बरेली में संदिग्ध हालत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version