AAP की नजर अब UP निकाय चुनावों पर, संजय सिंह बोले- शहरों को साफ रखने के लिए झाड़ू की जरूरत, गिनाये मुद्दे
संजय सिंह ने इस इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुद्दों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका, नगर निकाय और स्वच्छ शहर इस चुनाव का मुद्दा होगा. आप सांसद ने कहा कि यूपी के शहरों को साफ रखने के लिए झाड़ू की जरूरत है.
Lucknow: दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की नजर यूपी निकाय चुनावों पर है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है.
सभी सीटों पर आप लड़ेगी चुनाव
आप सांसद ने सोमवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हमारी पार्टी राज्य भर में होने वाले आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव कुल 12 हजार वार्ड के और 763 नगर निकाय की इकाई के लिए होंगे. आम आदमी पार्टी नगर निकायों की इन सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
भ्रष्टाचार मुक्त नगर निकाय होगा चुनाव का मुद्दा
संजय सिंह ने इस इस दौरान निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के मुद्दों को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त नगर पालिका, नगर निकाय और स्वच्छ शहर इस चुनाव का मुद्दा होगा. आप सांसद ने कहा कि यूपी के शहरों को साफ रखने के लिए झाड़ू की जरूरत है. इसलिए पूरी तैयारी के साथ आम-आदमी पार्टी निकाय चुनावों को लड़ेगी.
गुजरात में 13 प्रतिशत वोट मिले
गुजरात चुनाव के नतीजों को लेकर उन्होंने कहा कि गुजरात में 5 सीटों के साथ अब आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन गई है.संजय सिंह ने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी को 13 प्रतिशत वोट शेयर प्राप्त हुए जबकि लगभग 41 लाख लोगों ने आप का समर्थन किया. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने राज्य भर में चल रही स्टेट जीएसटी की छापेमारी को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
Also Read: Yazdan Apartment: फ्लैट खरीदारों को नहीं मिली राहत, याचिका खारिज होने के बाद फिर चलने लगा LDA का हथौड़ा
व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही भाजपा
उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छापेमारी का कहर यूपी में है. जिन्होंने अपने कंधे पर रख कर भाजपा को जिताया उन्हीं व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. बुलडोजर और छापेमारी की नीति से लोगों के मन में आतंक पैदा होता है ना कि कानून का राज स्थापित होगा. वहीं उन्होंने लखीमपुर में एक वर्ष के अंदर कई गवाहों की हत्या हुई और उनके परिवारों पर हमले होने की बात कही और भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला.