UP Election 2022: AAP ने जारी की 40 कैंडिडेट्स की लिस्ट, दो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर लगाया दांव
आप ने अयोध्या से शुभम, बहराइच से रजत चौरसिया, बलिया से रजनीश यादव, बांदा से विनय कुमार, हाथरस की सादाबाद सीट से आरती भाटी, कानपुर कैंट से राशिद जमाल और वाराणसी से राकेश पांडेय पर दांव खेला है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सूबे में चौथे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप/AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को 40 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है.
बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिए यह आप की ओर से जारी की गई पांचवीं सूची है. इस लिस्ट में 40 प्रत्याशियों के नाम हैं. आप ने अयोध्या से शुभम, बहराइच से रजत चौरसिया, बलिया से रजनीश यादव, बांदा से विनय कुमार, हाथरस की सादाबाद सीट से आरती भाटी, कानपुर कैंट से राशिद जमाल और वाराणसी से राकेश पांडेय पर दांव खेला है. इस संबंध में पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि आम आदमी पार्टी की इस 40 प्रत्याशियों की पांचवीं सूची में दो पीएचडी, पांच पोस्ट ग्रेजुएट एवं 20 ग्रेजुएट शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी ने 40 प्रत्याशियों की पांचवीं सूची जारी की, जिसमें 2 PHD, 5 पोस्ट ग्रेजुएट एवं 20 ग्रेजुएट शामिल हैं।
एक मौका AAP को। pic.twitter.com/tLLhAbKqrW
— Aam Aadmi Party- Uttar Pradesh (@AAPUttarPradesh) January 29, 2022
इतिहास में पहली बार ऑनलाइन नामांकन
चुनाव आयोग ने कहा है कि उनकी पहली और सबसे अहम प्राथमिकता कोरोना सुरक्षित चुनाव कराना है. इसके लिए उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए कई गाइडलाइंस की घोषणा की गई है. देश और उत्तर प्रदेश में जारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. भारत के चुनाव इतिहास में पहला मौका है, जब उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी मिली है.
कोरोना संक्रमितों के लिए खास सुविधा
बिहार और पश्चिम बंगाल की तर्ज पर चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश चुनाव में भी कोरोना संक्रमित वोटर्स के लिए कई ऐलान किए हैं. कोरोना संक्रमित या कोरेंटिन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी. कोरोना संक्रमित, संदिग्ध या कोरेंटिन में रहने वाले मरीज के लिए आयोग की टीम पहुंचेगी. इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी. इस सुविधा को कोरोना संक्रमित और 80 साल या उससे अधिक उम्र के वोटर्स को मिलेगी. दिव्यांगों को भी पोस्टल बैलेट देने की सुविधा का चुनाव आयोग ने ऐलान किया गया है.
उत्तर प्रदेश के चुनाव से दिल्ली का रास्ता
सियासी गलियारों में कहा जाता है दिल्ली का रास्ता उत्तर प्रदेश से गुजरता है. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 और विधानसभा की 403 सीटों पर वोटिंग होती है. लोकसभा की 62 और विधानसभा की 312 सीटों पर बीजेपी के कब्जा है. इस बार भी बीजेपी 2017 के विधानसभा चुनाव की प्रचंड जीत को दोहराने के दावे कर रही है. बीजेपी का दावा है कि पार्टी इस बार भी 300 पार विधानसभा सीटें जीतने वाली है.