Loading election data...

UP के सियासी रण में कूदी AAP, संजय सिंह ने 100 विधानसभा प्रभारियों का किया एलान, कहा- जनता चाहती है बदलाव

आम आदमी पार्टी यूपी के सियासी रण में कूद गई है. पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने 100 विधानसभा प्रभारियों का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जनता बदलाव चाहती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2021 11:30 PM

UP Assembly Elections 2022: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 100 विधानसभा प्रभारियों का एलान किया है. राज्यसभा सदस्य और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बुधवार को यह सूची जारी की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये सभी विधानसभा प्रभारी पार्टी के अभियान को संचालित करेंगे. अगर इनका काम सही रहा तो इन्हें पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी.

पिछड़े वर्ग से 35 प्रभारी

संजय सिंह ने बताया कि 100 में से सर्वाधिक 35 प्रभारी पिछड़े वर्ग से बनाये गए हैं. इसके अलावा, 20 ब्राह्मण, 16 दलित और पांच मुस्लिम नेताओं को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारियों की सूची में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है. इसमें डॉक्टर, इंजीनियर, अधिवक्ता, ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर किसान तक को शामिल किया गया है.


Also Read: हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने AAP को बताया कालनेमि कहा- इनका राम से कोई मतलब नहीं, मजबूरी में आए हैं अयोध्या
लखनऊ से इन्हें बनाया गया प्रत्याशी

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बताया कि लखनऊ मध्य से नदीम अशरफ जायसी, कैंट से दुर्गेश सिंह, सरोजनीनगर से रोहित श्रीवास्तव, बख्शी का तालाब से बलीराम वर्मा, उत्तर से अमित श्रीवास्तव, पश्चिम से राजीव बक्शी और मोहनलालगंज से सूरज कुमार को विधानसभा प्रभारी बनाया गया.

Also Read: मनीष सिसोदिया पहुंचे अयोध्या, हनुमानजी के चरणों में लगायी अर्जी, कहा- UP में AAP सरकार बनाने का दें अवसर
‘आप’ की चारों तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक रही

संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आप की चारों तिरंगा यात्रा (लखनऊ, आगरा, नोएडा और आगरा) ऐतिहासिक रही. अयोध्या में जिस प्रकार की तिरंगा यात्रा हुई, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. उन्होंने कहा कि अयोध्या को भाजपा अपना गढ़ मानती है. वहां हजारों की संख्या में कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा लेकर सड़कों पर निकले. सभी ने खुशहाल उत्तर प्रदेश का संकल्प लिया.

आम आदमी पार्टी का तेजी के साथ बढ़ रहा जन समर्थन

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्राएं इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी का जन समर्थन तेजी के साथ बढ़ रहा है और प्रदेश की जनता बदलाव की राजनीति की ओर बहुत तेजी से बढ़ रही है.

Also Read: UP Assembly Elections 2022: यूपी की सभी 403 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी आप, जानें संजय सिंह ने क्या किया ऐलान

Posted by: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version