Lucknow News: फरार IPS मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस ने रखा था एक लाख का इनाम

फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. महोबा एसपी रहते हुए पाटीदार फरार हो गए थे. लेकिन पाटिदार पुलिस के हाथ नहीं लगे. इस बीच एक लाख रुपए के इनामी पाटीदार ने खुद राजधानी के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

By Sohit Kumar | October 15, 2022 2:13 PM

Lucknow News: फरार आईपीएस मणिलाल पाटीदार ने लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. महोबा एसपी रहते हुए पाटीदार फरार हो गए थे. पुलिस ने पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए कई बार टीमें भी गठित की थीं, लेकिन पाटिदार पुलिस के हाथ नहीं लगे. इस बीच एक लाख रुपए के इनामी पाटीदार ने खुद राजधानी के कोर्ट में सरेंडर कर दिया है.

पाटीदार पर लगा था छह लाख महीना रिश्वत मांगने का आरोप

राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) के रहने वाले पाटीदार को कभी युवाओं का यूथ आइकन माना जाता था. उत्तर प्रदेश कैडर के 2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार का नाम तब सुर्खियों में आया था, जब साल 2020 के सितंबर महीने में महोबा के स्टोन क्रेशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी ने पाटीदार पर छह लाख महीना रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया था. इसके अलावा त्रिपाठी ने वीडियो जारी करके कहा कि, अगर उनके साथ कोई भी घटना होती है तो उसके लिए मणिलाल पाटीदार जिम्मेदार होंगे.

पुलिस ने सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस किया था दर्ज

स्टोन क्रेशर व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी के आरोप लगाने के अगले दिन (8 सितंबर 2020) ही वे अपनी गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में मिले थे. उनके गर्दन में पीछे की गोली लगी थी. पुलिस ने त्रिपाठी की मौत से पहले हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था, लेकिन मौत के बाद धारा 307 के तहत हत्या के आरोप में पाटीदार के खिलाफ मामला दर्ज किया था. हालांकि, बाद में एसआईटी जांच में मणिलाल पाटीदार को आरोप से क्लीनचिट मिल गयी, लेकिन एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में मृतक व्यापारी की मौत को सुसाइड बताकर मणिलाल के खिलाफ सुसाइड के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया था.

डेढ़ साल फरार रहने के बाद किया सरेंडर

इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश पुलिस को फरार पाटीदार की तलाश थी. यूपी पुलिस के अलावा राजस्थान समेत अन्य राज्यों की पुलिस भी पाटीदार की तलाश में थी, लेकिन करीब डेढ़ साल तक पाटीदार पुलिस के हाथ नहीं लगा. आखिर में आज 15 अक्टूबर को पाटीदार ने खुद लखनऊ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. मणिलाल पाटीदार पर पुलिस ने एक लाख का इनाम रखा था.

Next Article

Exit mobile version