9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP : जन्माष्टमी के दौरान मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाना पड़ा मंहगा, 5 बच्चे समेत आठ झुलसे

उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा में आज एक बड़ा हादसा हुआ. जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान एक युवक मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखा रहा था, तभी अचानक आग लग गई. इस आग की चपेट में आने से 5 बच्चों समेत 8 लोग झुलस गए.

Accident in Hapur during Janmashtami : उत्तर प्रदेश के हापुड़ में श्रीकृष्ण जनमाष्टमी के कार्यक्रम में एक युवक को पेट्रोल से करतब दिखाना भारी पड़ गया. मुंह में पेट्रोल भरकर करतब दिखाने के दौरान आग लग गई. जिसमें करतब दिखाने वाले युवक सहित कई छोटे बच्चे आग में झुलस गए. घायल हुए आठ लोगों में पांच बच्चे भी शामिल हैं.

8 लोग झुलसे

घटना का पता चलते ही कार्यक्रम में चीख पुकार मच गई. आनन-फानन में घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार कर बाद छुट्टी दे दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी से इनकार किया है.

जानकारी के अनुसार रात करीब 11:30 बजे जन्माष्टमी के मौके पर एक युवक पेट्रोल से करतब दिखा रहा था. जिसके बाद बोतल में पेट्रोल डालने के वक्त उसमे अचानक आग लग गई और युवक ने बोतल जमीन पर फेंक दिया. जिसके बाद बोतल फट गई और आसपास खड़े बच्चे आग की चपेट में आकर झुलस गए.

Also Read: स्वतंत्र देव सिंह को मिला समाजवादी पार्टी में शामिल होने का न्योता, मुलायम सिंह यादव का हालचाल लेने पहुंचे थे

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें युवक को मुंह में पेट्रोल भरकर कर्तब दिखाते हुए देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस कार्यवाही की बात कह रही है. वहीं करतब दिखाने वाले शख्स का पता लगाया जा रहा है. आग से हादसे में मनीष, मोहित, सोनू, लकी, लोकेश, सोनू और आरव शामिल है.

गौरतलब है कि हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती रहती है. बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे है. हापुड़ में हुए इस घटना में भी कई बच्चे झुलस गए. ऐस में अगर समय रहते बचाव नहीं किया होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Also Read: लखनऊ पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम के साथ यूपी को देंगे 1710 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें