गोंडा में दर्दनाक हादसा, गड्ढे में गिरे चार मासूम, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल, परिजनों में मचा कोहराम
Gonda: गोंडा के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सतिया मजरा डिघिया के भरपुरवा में दर्दनाक हादसा हो गया है. खेत में खोदी गई मिट्टी के गड्ढे में चार बच्चे गिर गए और दब गए. इस दौरान दो की मौत हो गई. और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
Gonda: उत्तर प्रदेश के गोंडा से बड़ी खबर सामने आई है. जहां मनकापुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सतिया मजरा डिघिया के भरपुरवा में दर्दनाक हादसा हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क पाटने के लिए खेत में खोदी गई मिट्टी के गड्ढे में चार बच्चे गिर गए और दब गए. इस दौरान दो की मौत हो गई. और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी मनकापुर में भर्ती कराया गया है. फिलहाल घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार तरबगंज पहुंच गए. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है.
गोंडा मनकापुर में हादसा
दरअसल रविवार को गोंडा मनकापुर कोतवाली क्षेत्र ग्राम सतिया मजरा में भीषण हादसा हो गया. सड़क पाटने के लिए खेत में खोदी गई मिट्टी में चार बच्चे गिर गए. इस दौरान दबने से मौके पर ही दो की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार चारों मासूम खेल रहे थे. तभी गड्ढे में गिर गए. बच्चों की चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीण पहुंचे गए. इस दौरान दोनों मासूम की मिट्टी के नीचे दबकर मौत हो गई. जबकि रेस्क्यू कर दो बच्चों को जिंदा निकाला गया.
मिट्टी के नीचे दबकर दो सगे भाइयों की मौत
Also Read: UP Crime News: गोंडा में शिक्षक ले रहा था ऑनलाइन क्लास, हत्यारों का गुनाह हो गया रिकॉर्ड…जाने क्या है मामला
मिली जानकारी के अनुसार मिट्टी के नीचे दबकर दो शिवम और शिव की मौत हो गई है. ये दोनों सगे भाई हैं. मृतक के घर में कोहराम मच गया है. वहीं अन्य दो बच्चों का इलाज चल रहा है. सूचना पर तहसीलदार तरबगंज डॉ. पुष्कर मिश्र पहुंच गए. जहां उन्होंने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. साथ ही घटना स्थल की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया.