Loading election data...

बरेली में हादसों ने ली चार की जान, एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत, सात घायल

एक ही परिवार की दो बच्चियों की जान चली गई जबकि माता-पिता समेत सात लोग घायल हैं. इसके साथ ही सासुराल से लौटने के दौरान एक बाइक सवार की भी मौत हो गई.पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2022 4:55 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत हो गई. इसमें एक ही परिवार की दो बच्चियों की जान चली गई जबकि माता-पिता समेत सात लोग घायल हैं. इसके साथ ही सासुराल से लौटने के दौरान एक बाइक सवार की भी मौत हो गई.पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हादसों के बाद मृतक के परिवारों में कोहराम मच गया है.

Also Read: Bareilly: बरेली में सपा की नई कमेटी का जोरदार स्वागत, पुराने पदाधिकारी और दिग्गजों की कमी ने बढ़ाई चिंता
सीमेंट से भरे एक ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर

देहात के फरीदपुर थाना क्षेत्र के भउआपुर गांव निवासी अशोक कुमार की बेटी गुंजन (4 वर्ष) और नेहा (7 वर्ष) की अपने ही गांव से कुछ दूरी पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजनों ने बताया कि गुंजन और नेहा अपनी मां संजू और पिता अशोक के साथ भमोरा थाने के कुंठी गांव स्थित अपनी ननिहाल गए थे. यहां से शाम को सभी लोग एक ऑटो में बैठकर अपने घर लौट रहे थे. ऑटो में 7 लोग सवार थे लेकिन गांव से कुछ पहले ही सीमेंट से भरे एक ट्रक ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी. इससे ऑटो में सवार सभी लोग घायल हो गए. नेहा और गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गई. राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा. यहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान गुंजन और नेहा की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Also Read: बरेली: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस, सभी विधानसभा में प्रभारी नियुक्त, इनको मिली जिम्मेदारी
ससुराल से लौटते वक्त बाइक सवार की मौत

बरेली जनपद के अलीगंज थाने के बीवनी गांव निवासी पुष्पेंद्र (22 वर्ष) की आंवला थाना क्षेत्र के मंडोरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि पुष्पेंद्र का विवाह 11मई को आंवला के करुआताल गांव निवासी ज्ञानवती से हुआ था.वह पत्नी को उसके मायके छोड़ने के लिए घर से निकला था.सासुराल से लौटते समय कुछ दूर चलने के बाद जब वह मडोरा रोड पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी.

Also Read: बरेली में महिला सिपाही अब व्हाट्सएप ग्रुप पर सुनेंगी ‘दर्द’, जानें तकनीक के उड़ान की पूरी ‘कहानी’
घरवालों के आने से पहले हो गई मौत

इससे पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया.दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाली ट्रैक्टर ट्राली फरार हो गई. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा. उसके पास मिले मोबाइल फोन से घरवालों को सूचना दी गई, लेकिन जब तक घरवाले स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. उससे पहले ही पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी.

Also Read: बरेली सपा की जिला कमेटी से नमन मिश्रा आउट, संजीव यादव को जिला उपाध्यक्ष का जिम्मा, इनका भी घटा कद…
करंट लगने से इलेक्ट्रिशियन की मौत

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के चिनुआ गांव निवासी चरण सिंह की बीती रात अपने घर में ही करंट लगने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के घर वालों ने बताया कि चरण सिंह नवाबगंज स्थित विद्युत सब स्टेशन पर लाइनमैन के पद पर काम करता था. रात को लगभग 8:30 बजे सब स्टेशन से ड्यूटी पूरी करने के बाद वह घर लौटा था. इसके कुछ देर बाद उसके घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से मौत हो गई.घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे घर के आंगन में मौजूद थे.उसकी पत्नी कमरे में पहुंची, तो उसने चरण सिंह को जमीन पर गिरे देखा,तब पता चला कि चरण सिंह की करंट लगने से मौत हुई है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी. मृतक पांच बच्चों का पिता था.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version