Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को तीन अलग-अलग हादसों में तीन की मौत हो गई. एक युवक घायल है. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. हाईटेंशन लाइन का तार खेत में गिरने से किसान की मौत हो गई. उसका बेटा घायल है. दवा लेने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग को वाहन ने टक्कर मार दी. बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके साथ ही ट्रेन की चपेट में आने से एक की जान चली गई है. हादसों के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया.
बरेली के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव निवासी वीरेंद्र (42 वर्ष) गांव के पास अपने खेत पर चारा काट रहे थे. वह हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में आ गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई.मृतक का बेट अतुल बिजली से झुलस गया है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र अपने बेटे अतुल के साथ खेत पर चारा काटने के लिए गया था. खेत के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया. इससे चारा काट रहे वीरेंद्र व उनका बेटा करंट की चपेट में आ गए. खेत के पास खेतों में काम करने वाले अन्य लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह तार को वहां से हटाया, लेकिन तब तक बीरेंद्र की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे. उन्होंने करंट से झुलसे अतुल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
फरीदपुर थाना क्षेत्र के गुलाब नगर गांव निवासी राधा कृष्ण शर्मा (65 वर्ष) की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई. उनको घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था. परिजनों ने बताया कि राधा कृष्ण बाइक से दवा लेने शहर जाने को घर से निकले थे लेकिन कुछ दूर चलने के बाद पीछे से आ रहे किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए. उनको गंभीर हालत में इलाज को भर्ती किया गया. हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन फरार हो गया.
विशारतगंज थाना क्षेत्र के मसर्रतपुर गांव निवासी वीरेंद्र शर्मा (20 वर्ष) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि वीरेंद्र शर्मा एटीएम से रुपए निकालने की बात कहकर घर से बाहर गया गया था, लेकिन गांव के पास ही जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था. अचानक ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई.गांव वालों ने उसका शव रेलवे लाइन पर देखा.इसके बाद परिजनों को सूचना दी. वह मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दे दी जो मौके पर पहुंची. शव को शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद