बरेली में हादसों ने ली दो की जान, बाइक की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के सुकटिया गांव निवासी हरद्वारी लाल ने रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.उनको घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था.मृतक के परिजनों ने बताया कि डीजल खरीदने को साइकिल से घर से निकला था, लेकिन मिर्जापुर गांव के पास तेजी से आ रही एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2022 7:31 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार को हादसों ने दो लोगों की जान ले ली.पुलिस ने शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. इसमें एक युवक साइकिल से डीजल लेने जा रहा था. उसको बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इससे किसान की मौत हो गई. इसके साथ ही बाइक सवार को डीसीएम ने टक्कर मार दी. उसकी भी मौत हो गई. इससे मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

बरेली के शाही थाना क्षेत्र के सुकटिया गांव निवासी हरद्वारी लाल ने रविवार को इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. उनको घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था.मृतक के परिजनों ने बताया कि डीजल खरीदने को साइकिल से घर से निकला था, लेकिन मिर्जापुर गांव के पास तेजी से आ रही एक बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर मारने वाली बाइक फरार हो गई.हादसे की सूचना पर तुरंत परिजन पहुंचे. उन्होंने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.यहां जहा इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक की पत्नी का नाम रामकली है, उनके दो बेटे हैं.

शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर पुलिस चौकी के पास रहने वाले हेमंत (40वर्ष) शहामतगंज ओवर ब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि हेमंत कुमार एक इवेंट कंपनी में काम करता था. बीती रात किसी काम को पूरा करने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था, लेकिन रात में जब वह शहामतगंज ओवर ब्रिज से नीचे उतर रहा था. इसी दौरान पुल के पास खड़ी एक डीसीएम (ट्रक) से बाइक टकरा गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. उसे अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल भेजा गया. मृतक के पास मिले प्रपत्र के आधार पर उसके घर वालों को सूचना दी. इसके बाद परिजन जिला अस्पताल पहुंचे. शव की शिनाख्त की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version